कोरोना विहीन जिलो की सीमायें सील कर खत्म

कानपुर। नगर की जनता को शासन के द्वारा लॉकडाउन की अवधि में किए जा रहे कामों व परिवर्तनो से अवगत कराने के लिए 3 एलईडी वैन लगायी गयी है। स्टेशनपर यात्रियों का पेट भरने वाले वेंडर इन दिनो भूखे पेट रहते है। यह जानकारी देते हए मौलिक अधिकार एसो० के प्रदेश प्रभारी अनुप किशोर त्रिपाठी ने बताया कि नेगर की जनता को विषम परिस्थित में नयी सूचनाएं देने के लिए एलईडी वैन का प्रयोग जारी रखने की अपयकता है। केंद्र व राज्य की सरकार को तालमेल बनाते हए कोरोनाविहीन 400 जिलों की सीमाए सील करके आन्तिरिक लॉकडाउन खत्म करना चापहिये ताकि श्रमजीवी वर्ग बेकारी व भखमरी से मुक्ति पाये और पेट व परिवार पालने के लिए दानियों को टीम की प्रतीक्षा हेतु विवश न हो। प्रदेश प्रभार त्रिपाठी ने बताया ऐसा० के द्वारा कराई गयी तत्कालिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि देश में शेष 302 जिलों में मात्र 62 जिले ऐसे है जहां 80 प्रतिशत संक्रमित पाए गये है।