पुलिस की निगरानी में राशन दूध और सब्जियां नगराम,लखनऊ ।नगराम में मंगलवार को लाक डाउन के दूसरे दिन नगराम पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर रही रोड पर चल रहे लोगों की सघन जांच व तलाशी की जा रही थी जरूरतमंदों को ही गंतव्य तक जाने दिया जा रहा था नगराम की रोडो पर निकलने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग तलाशी कर जरूरतमंदों को ही जाने दिया जा रहा था बाकी लोगों को पवेलियन वापस किया जा रहा था गंगागंज नगराम चौराहे पर एस आई अरविंद कुमार मैं फोर्स के साथ रोड पर चल रहे इक्का-दुक्का लोगों को मारक व सैनिटाइजर के लिए प्रेरित कर रहे थे अपने स्वास्थ्य का जिम्मेदारी से पालन करते हुए लोग नजर आए नगराम क्षेत्र में लाक डाउन के दूसरे दिन करोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए लोग घरों में ही बैठे रहे और रोड पर इक्का-दुक्का लोग ही जरूरत का सामान लेने बाहर निकल रहे थे। जरूरत का सामान दवा दूध सब्जी व राशन लेने घर से बाहर निकलने वाले लोगों को नगराम पुलिस ने मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की सलाह दी व सैनिटाइजर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर ने मेडिकल व खाद्य पदार्थों सब्जियों की दुकानों में दुकानदार व जरूरत का सामान लेने वाले ग्राहकों को मास्क पहनने व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करवाया लाक डाउन के दूसरे दिन इक्का-दुक्का लोग रोड पर चलते नजर आए सोमवार को जब जरूरत का सामान लेने लोग लेने घर से बाहर निकले लोग दुकान पर पहुंचे तो दुकानों पर भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग जरूरत का सामान लेकर लाक डाउन का पालन करने में लग गए और रोडों पर सन्नाटा पसर गया नगराम कस्बे की बाजार में इक्का-दुक्का ही सब्जियों की दुकानें खुला थी वही नगराम में दवा की दुकाने व खाद्य पदार्थ की दुकानें खुली थी जिससे लोगों ने लाक डाउन का पालन करते हुएअपनी जरूरत का सामान खरीदा नगराम बाजार सब्जियों के दाम ज्यादा होने के बावजूद भी लोग खरीदारी करने में लगे थे वही नगराम क्षेत्र में मेडिकल की दुकानों पर मास्क व सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ गई है जिससे मेडिकल स्टोर के दुकानदारों का कहना है कि उन्हें मास्क व सेनीटाइजर कहीं से भी उचित रेट पर नहीं मिल पा रहे हैं जिससे ग्राहकों को मास्क व सैनिटाइजर देने में असमर्थ दिखाई दे रहे थे वहीं नगराम छेत्र में प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क व सेनीटाइजर देने के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं।
म पुलिस लाक डाउन के दौरान नगराम सतर्क पब्लिक ने निभाई जिम्मेदारी